सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोथ के एक परिवार मे उस समय मातम पसर गया जब सोमवार की दोपहर फोन पर सुचना मिली की परिवार का एक बेटा हैदराबाद स्थित एक कंपनी मे कार्य करतें समय बिजली की चपेट मे आकर अपनी जान से हाथ धो बैठा हैं, इस सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोथ गांव निवासी श्रवण कुमार वर्मा 28 वर्ष पुत्र स्व यमुना सागर वर्मा विगत दस दिन पहले ही रोजी रोटी की तलाश मे हैदराबाद गया था जहां एक पत्थर कंपनी मे काम करतें समय सोमवार की सुबह बिजली करंट की चपेट मे आ गया जिससे श्रवण कुमार वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, आनन-फानन में कंपनी के कर्मचारियों ने श्रवण कुमार वर्मा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर जांच के उपरांत चिकित्सक ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं युवक की मौत के बाद हास्पिटल पहुंचे मृतक के बड़ें भाई व अन्य लोग मृतक का शव लेकर एंबुलेंस के माध्यम से सोमवार की शाम अपने पैतृक गांव कोथ के लिए रवाना हो गए हैं।
मृतक युवक अपने पीछें अपनी पत्नी समेत क्रमशः तीन साल व चार साल की दो लड़कियों को छोड़ गया हैं।
0 Comments