Ticker

6/recent/ticker-posts

आलू के बोरों से लदी पिकअप पीपा पुल के टूट जाने से घाघरा में समाया



सिकन्दरपुर, बलिया 20 दिसंबर। खरीद- दरौली के मध्य घाघरा नदी पर बने पीपा पुल पर आलू के बोरों से लदी पिकअप पीपा पुल के टूट जाने से चालक और उस पर बैठे व्यापारी के समय पानी में समा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से चालक व व्यापारी को बचाया। गुरुवार की सुबह आलू के बोरों से लदी पिकअप लेकर के चालक सोनू बिहार के व्यापारी शंकर के साथ खरीद दरौली के मध्य बने पीपा पुल से बिहार जा रहा था। नदी के उत्तरी पाट पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा व्यापारी व चालक को ले जाने से मना किया गया। पिकअप चालक सोनू द्वारा पिकअप को पुल पर ले जाने से व्यापारी को मना कर दिया गया। चालक सोनू ने बताया कि व्यापारी उसके ऊपर दबाव डालने लगा।जिसके कारण वह पिकअप ले जाने को मजबूर हो गया। नदी के दक्षिणी पाट पर बने पीपा पुल के मध्य में पिकअप के पहुंचने पर अचानक पीपा पुल टूट गया, जिससे चालक व व्यापारी घाघरा में समा गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से चालक व व्यापारी को बाहर निकाल लिया, जबकि पीपा पुल के नीचे गहरा पानी होने के कारण पिकअप का पता नहीं चल पाया और वह गहरे पानी में समाती चली गई। पिकअप को पता लगाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन पिकअप का पता नहीं चल पाया।

 ड्राइवर सोनु का कहना है कि मैंने माल लदी पिकप पीपा पुल के रास्ते ले जाने से साफ मना किया था, उसने कहा था कि मैं बाल बच्चे वाला आदमीं हूँ पीपा पुल के रास्ते नहीं जाऊंगा कोई दुर्घटना हो जाएगी तो कौन मेरे परिवार को देखेगा जिसपर व्यपारी नें कहा चलो मर नही  जाओगे ।
आलू लदा पिकप लेकर खरीद दरौली घाट पर पहुंचा तो वहां पर पीपा कर्मचारियों नें माल लदी पिकप को ले जाने से मना किया जिस पर मैनें भी जानें से मना कर दिया परन्तु व्यपारी के काफी ज़िद करनें पर मैं पिकप लेकर पीपा पुल पर चल दिया तथा पहला पीपा पार कर लिया परन्तु जब दूसरे पीपे पर पहुंचा तो ठीक बीचो बीच पुल टूट गया जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा पहले पानी मे नीचे की तरफ गया गनीमत रही कि मैंने किसी भी आपात स्थिति के लिए दोनों तरफ के शीशे को पहले से ही खोल रखा था जिसमे से हम दोनों लोग दोनों तरफ से निकल कर बाहर की तरफ भागे जब तक हम लोग बाहर निकल कर आए ही थे कि गाड़ी पूरी की पूरी नदी में समा चुकी थी।

Post a Comment

0 Comments