मिरजापुर, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक मीर्जापुर डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस चौकी शास्त्री ब्रिज थाना कोतवाली कटरा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष कोतवाली कटरा रमेश कुमार यादव , पीआरओ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज विनोद यादव सहित अन्य कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति, सभासद आदि उपस्थित रहे । विदित हो कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने, छोटी से छोटी घटना पर पुलिस के शीध्र मौके पर पहुचने तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु चौकी शास्त्री ब्रिज का निर्माण किया गया । जिसके अन्तर्गत ओझला पुल, लोहिया तालाब, छोटी बसही, लाल बाग कॉलोनी, लल्लाघाट(ग्रीन लैण्ड कॉलोनी) , पक्का पुल, जाह्नवी तिराहा, पुतली घर, चौबे घाट, शिवाला महन्त आदि आते है इस चौकी पर चौकी प्रभारी के अलावा 02-हेड कांस्टेबल व 04-कांस्टेबल की नियुक्ति की गयी है । स्थानीय लोगों को अब दूर जाने की जरूरत नहीं, पुलिस आपकी सहायता में सदैव तत्पर है ।
रिपोर्ट-सद्दाम अंसारी
0 Comments