सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के बस्ती बुजुर्ग गांव में सोमवार को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग ने जनचौपाल लगाकर गांव के लोगों की समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना, इस दौरान गांव के लोगों ने विभिन्न प्रकार की अपनी-अपनी समस्याओं को उपजिलाधिकारी के समक्ष रखा जिसमें कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए सौंप दिया गया, वही अवैध रूप से एक जमीन कब्जा करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने तत्काल जांच का आदेश दिया, जन चौपाल में गांव के लोगों ने गांव में खेल के मैदान हेतु जमीन उपलब्ध कराने की भी उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई।
जन चौपाल को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति को समय रहतें न्याय मिले इस दिशा में बेहतर से बेहतर प्रयास किया जा रहा है, इसलिए आप सभी किसी भी प्रकार की शिकायतों से ना घबराएं खुलकर आगे आए और अपनी शिकायत संबंधित अधिकारियों को बताएं जिससे जन चौपाल जैसे कार्यक्रमों की सार्थकता सिद्ध हो सकें।
0 Comments