Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बैंकों के बाहर सघन वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस नें ई-चालान काटा


सिकन्दरपुर, बलिया।  पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ के निर्देशानुसार  पूरे जनपद में चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत सोमवार को क्षेत्राधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने नगर में स्थित सभी बैंकों के  बाहर
गहनता से निरीक्षण किया। 
सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस ने बैंक के आस-पास के दुकानदारों से भी बात किया। इस दौरान विभिन्न कमियो के कारण 13 वाहनों का ई-चालान भी काटा। वही अन्य तीन वाहनों से पंद्रह सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया। पुलिस की इस कार्यवाई से वाहन  स्वमियों में भगदड़ मची रही। अभियान में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल दुर्गा दत्त राय, कांस्टेबल रवि चन्द्र, व कांस्टेबल रईस अहमद आदि पुलिसकर्मी शामिल रहें।

Post a Comment

0 Comments