Ticker

6/recent/ticker-posts

एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने स्कूल,कॉलेजों के बाहर मजनुओं की, की धर पकड़


सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के स्कूल कॉलेजों व मालों में एंटी रोमियो स्क्वाएड टीम का चला डंडा,गाड़ियों के कटे ई चालान।


शनिवार को नगर में विभिन्न स्थानों पर एंटी रोमियो प्रभारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में मय हमराहियों के साथ अभियान चलाकर,स्कूल,कॉलेज, चौराहे, मॉल के पास से रोमियों लोगों को पकड़ा गया,तथा वाहनों के ई चालान भी काटे गए। एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने कॉलेज की छुट्टी होने के बाद छात्राओं के आसपास काफी समय से चक्कर लगा रहे 19 मजनुओं को  घेराबंदी घर पकड़ लिया तथा चेतवानी देकर छोड़ दिया। तथा  11 दो पहिया वाहनों का ई चालान भी काट गया। इस दौरान स्कूल चौराहों पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।



इस दौरान एंटी रोमियो प्रभारी अमरजीत यादव के साथ हमराह कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल उमेश  कुमार, महिला कांस्टेबल रंजना यादव के आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments