Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्षिकोत्सव समारोह में होनहारों को किया गया प्रोत्साहित






By- सद्दाम अंसारी



मिर्ज़ापुर ,उत्तर प्रदेश। होनहार छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को यदि समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाता रहे तो निश्चित रूप में उनकी प्रतिभा में एक चौमुखी निखार लाया जा सकता है । इसी क्रम में बिगत दिन अपने क्षेत्र के  डॉ० जे वी एस सनराइज इंग्लिश स्कूल भरेहटा, चुनार के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय अनुराग सिंह विधायक चुनार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर छात्र-छात्राओं का खूब मन लगाकर पढ़ने हेतु उत्साहवर्धन किया । छात्रों के द्वारा सजायी गयी विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी ने मेरे मन को छू लिया, मैं अपने होनहार छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ।




उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफसर देवाशीष सिंह व प्रोफेसर सुबोध सिंह जी, भाजपा कैलहट मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और पदाधिकारीगण, अभिभावक,अध्यापकगण तथा छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments