Ticker

बैंक के नीचे खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी



सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर कस्बा में स्थित सेंट्रल बैंक के नीचे से मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को 12:00 बजे हसमत अली निवासी मिल्की मोहल्ला अपने बैंक के काम से सिकन्दरपुर सेंट्रल बैंक पर गए हुए थे हसमत अली अपनी सुपर स्प्लेंडर यूपी 60 AF 3007 खड़ा करके बैंक में गए कुछ देर बाद बैंक से बाहर आते है तो उनकी गाड़ी नही मिलती है उन्होंने तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी पर इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव छानबीन में लग गए लेकिन गाड़ी का पता नहीं चला।

Post a Comment

0 Comments