प्रेस नोट जनपद बलिया थाना हल्दी।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 04.12.2019 को सत्येन्द्र कुमार राय थानाध्यक्ष हल्दी व उ0नि0 राघवराम यादव मय हमराह रात्रि गस्त एवं देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग हेतु ग्राम अगरौली थाना बार्डर मेन रोड़ NH 31 पर मौजूद थे कि एक पिकप तेज रफ्तार से बैरिया की तरफ जाता दिखायी दिया । जिसे टार्च की रोशनी में रोकने का प्रयास किया गया तो वे नही रुके। जिनको पिछा करते हुये नन्दगंज ढाले के पास रोका गया तो उसमें बैठे व्यक्ति उतर कर भागना चाहे जिन्हे आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय 4.15 बजे पकड़ लिया गया। पिकप को चेक किया गया तो कुल 05 राशि गाय व एक राशि सांड बरामद हुये। कागजात मांगने पर दिखाने में असमर्थ रहें।
पुछताछ में दोनों ने अपना नाम क्रमशः बाला यादव व मेराजुद्दीन बताया तथा बताये कि वे सब जानवरों को छपरा (बिहार) लेकर बेचनें हेतु जा रहे थे। इस सम्बन्ध में थाना हल्दी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा वाहन पिकप BR04GA5620 को 207 MV एक्ट में सीज किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1. बाला यादव पुत्र शिला यादव निवासी अमवा थाना बनियापुर जिला छपरा बिहार ।
2. मेराजुद्दीन पुत्र अजीमुल्लाह मंसूरी निवासी बनियापुर थाना बनियापुर छपरा बिहार ।
*बरामदगीः-*
05 राशि गाय 01 राशि सांड (गोवंश)
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- सत्येन्द्र कुमार राय थानाध्यक्ष हल्दी मय हमराह ।
2- उ0नि0 राघवराम यादव थाना हल्दी बलिया।
*दिनांक 04.12.2019*
0 Comments