Ticker

6/recent/ticker-posts

पी.डी. इण्टर कॉलेज/कॉन्वेन्ट स्कूल में पुरस्कार वितरण का हुवा आयोजन



सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के निकट बस स्टैंड चौराहा स्थित पी.डी. इण्टर कॉलेज/कॉन्वेन्ट स्कूल सिकन्दरपुर बलिया में महर्षि अरविन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण  का आयोजन ससमारोह किया गया,जिसके मुख्य अतिथि रणजीत बहादुर यादव तथा विद्यालय के प्रबंधक डॉ उमेश चन्द प्रसाद थे। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर दोनों  अतिथियों द्वारा छात्र- छात्राओ में पुरुस्कार वितरण किया  गया जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रशांत यादव को साइकिल, द्वितीय पुरस्कार रीतू चौहान को स्मार्ट फोन तथा तृतीय पुरस्कार कंचन को डिक्सेनरी एवं अन्य 25 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दिया गया।  तथा बच्चों को सम्बोधित कर उत्साहवर्धन बढ़ाने का कार्य किया गया जिसमें मुख्य आयोजन कर्ता शुभम यादव व राजेश तिवारी जी का अहम भूमिका रही कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय प्रधानाचार्य विशाल सोनी विशाल यादव ,इन्द्रजीत , रोहित , अभिनाश  , संतोष  , विवेक तिवारी , परमेश्वर  आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments