Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क किनारे रखे गिट्टी और बालू से असंतुलित होकर पल्टी बाइक दो घायल


सिकन्दरपुर, बलिया।  मनियर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम मवेशी हॉस्पिटल स्थित शहीद  बाबा का स्थान के समीप पप्पू यादव 22 पुत्र स्व०.लालू यादव सोनू मिश्रा 23 पुत्र सत्यदेव मिश्रा, निवासी रेवती उत्तर टोला थाना रेवती किसी कार्यवश बाइक द्वारा गोरखपुर गए थे वापसी में अपने घर जा रहे थे की सामने से आ रही वाहन को पास देने में सड़क किनारे रखे गिट्टी और बालू पर इनकी की बाइक चढ़ गई और असंतुलित  होकर फिसल गई। जिससे दोनों वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद वहां पर जमा स्थानीय लोगों ने 108 नंबर के माध्यम से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भिजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पप्पू यादव को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments