Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की टक्कर में तीन की गई जान


सिकन्दरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर नगरा मार्ग पर मंगलवार की शाम बनहरा चट्टी के समीप ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की टक्कर में 3 युवकों की मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने 100 को अपने कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तीन युवक सहतवार थाना क्षेत्र के देवेन्द्र चौहान 28 साल व इनके सगे भाई राजेन्द्र चौहान उम्र 30 साल व सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी मन्तोष चौहान उम्र 30 साल एक ही बाइक पर सवार होकर सिकन्दरपुर से सोनबरसा जा रहे थे तभी नगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने बनहरा चट्टी के समीप बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं घटना की जानकारी के बाद पहुंचे तीनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments