सिकन्दरपुर(बलिया) पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ।इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव को साझा किया साथ ही उसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
क्षेत्र के कुसुमावती देवी इण्टर कालेज लीलकर के प्रांगण में चल रहे स्काउट गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सोमवार को विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोहनकान्त राय एवं विशिष्ट अतिथि के के सिंह विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र बजरंग पी जी कालेज ने छात्र छात्राओं द्वारा कैम्प व ड्रिल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में चर्चा किया। कहा कि शरीर और समाज के ब्यापक हित में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि ने कहा की समाज को शिखर पर पहुंचाने हेतु यह प्रशिक्षण प्रभावी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता आनन्द राय व संचालन सुशील राय ने किया।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द कुमार राय ने आभार ब्यक्त किया। प्रबन्धक अरविंद राय सहित हरेराम वर्मा,निगम पाण्डेय,बृजनाथ,उमेश शर्मा,देवेन्द्र राय,अमित राजभर,दूधनाथ राम,रमेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।
0 Comments