सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर,बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने पोषण अभियान के तहत नगर के मोहल्ला मिल्की में रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ।
रविवार को निकली रैली में शामिल स्वयंसेवियों ने, पोषण अभियान से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण नारे जैसे ' सही पोषण देश रोशन', 'स्वस्थ संतुलित हो आहार, एनर्जी दे शरीर को अपार' इत्यादि लगाए। रैली का नेतृत्व पोषण अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना के बलिया के जिला नोडल अधिकारी अधिकारी डॉ०. कृष्ण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्हों नें अपने संबोधन में जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि पोषक तत्वों से युक्त संतुलित भोजन करने से ही हमारे शरीर एवं मष्तिष्क का सही विकास होता है।
रैली की समाप्ति के तुरन्त बाद स्वयंसेवियों की कई टीमों ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया तथा लोगों से राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2019 में चलाए जा रहे पोषण अभियान के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया । स्वयंसेवक ने लोगों से पोषक तत्वों से युक्त संतुलित आहार का ही सेवन करने एवं फास्ट फूड को छोड़ने का अनुरोध किया। रैली एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में मुकेश चौरसिया, सुमित शर्मा, अभिनंदन कुमार यादव, नीरज यादव, पवन कुमार राजभरआदि स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
0 Comments