Ticker

6/recent/ticker-posts

नवरात्र के चौथे दिन वनखंडी नाथ मठ पर मां कूष्माण्डा की, की गई पूजा आरती





By-इमरान खान,मो० आरिफ

सिकन्दरपुर, बलिया  2 अक्टूबरनवरात्र के चौथे दिन वनखंडी नाथ मठ पर लगी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी तथा मां कूष्माण्डा की, की गई पूजा आरती तथा रसमयी कथा पाठ।

क्षेत्र के डूंहा बिहरा स्थित श्री वनखंडी नाथ मठ में विगत अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है जहां महाशक्ति पीठ स्थापित होने की वजह से क्षेत्र के अधिकाधिक जनता सुबह शाम आरती पूजा में इकट्ठे होकर अपने भक्ति भाव व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में सायंकाल श्री नरेंद्र ब्रह्मचारी तथा नवतेश ब्रह्मचारी जैसे नैष्ठिक ज्ञानियों के मुखारविंद से रस मई कथा भी हो रही है जिसे सुनने के लिए नियमित रूप से रोजाना क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु भी पधार रहे हैं। 
इस दौरान रोजाना होने वाले आरती व पूजा का कार्यक्रम पुजारी शिवचैतन्य ब्रह्मचारी जी (मौन साधक) के देख रेख में ही सम्पन्न कराया जाता है।

इनसेट- 
क्षेत्र के डूंहा बिहरा स्थित श्री वनखंडी नाथ मठ का ऐतिहासिक महत्व रहा है। जो अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments