Ticker

6/recent/ticker-posts

बारिश के कारण होम्योपैथिक चिकित्सालय एवं न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर हुवा जलमग्न


By- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
बलिया।राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय काजीपुर एवं न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीपुर के राजकीय होम्योपैथिक फार्मासिस्ट इंचार्ज परमानंद वर्मा तथा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीपुर इंचार्ज फार्मासिस्ट विंदा देवी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे पी एच सी  कैंपस में चारों तरफ पानी जमा हो गया है।
जिसके कारण डॉक्टर तथा मरीजों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना मरीज इसी जल जमाव को पार करके   डॉक्टर से इलाज कराने के लिए विवश है।
मरीजों को दवा तथा डॉक्टरी सलाह के लिए,रोजाना इसी जल जमाव का सामना करना पड़ रहा है।
हॉस्पिटल का पूरे कमरे का छत बारिश के कारण टपक रहा है। जिससे हास्पिटल की सारी रिकार्ड व फाइलें भींग कर खराब  हो रही हैं। डॉक्टर से पूछे जाने पर बताया कि हॉस्पिटल के परिसर से पानी निकासी का कोई जरिया नहीं बनाया गया है। जिससे घुटनों तक लगे पानी को पार करके मरीज आ रहे है। 

उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में विभाग से जुड़ी सभी व्हाट्सएप ग्रुपों तथा पोर्टलों पर इसकी सूचना हमारे द्वारा दी जा चुकी है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई , बहुत पहले अधिकारियों से मौखिक सूचना भी दी गई थी जिस पर उनके द्वारा आश्वासन देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।

Post a Comment

0 Comments