Ticker

6/recent/ticker-posts

भयानक आवाज के साथ गिरा विशालकाय बरगद का पेड़ बाल-बाल बचे लोग, एल एन स्कूल की बाउन्ड्री वाल गिरी



सिकन्दरपुर, बलिया। तेज आवाज के साथ गिरा विशालकाय बरगद का पेड़ बाल- बाल बचे वहां से गुजर रहे लोग।

सिकन्दरपुर बालूपुर नहर मार्ग पर शिवानकला इंटर कालेज के समीप नहर के किनारे स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ सोमवार की भोर में लगातार हो रही कई दिनों से बारिश के कारण हर-हराकर गिर पड़ा गनीमत ये रही कि भोर होने के कारण ज्यादा आवागमन नहीं था स्थानीय लोगों के अनुसार जब पेड़ गिर रहा था ठीक उसी समय बालूपुर की तरफ से सिकंदरपुर की तरफ आ रहे पिकअप वाहन को आता देखकर लोगों द्वारा दौड़ करके रुकवाया गया जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। इस हादसे में HT सप्लाई का तार भी आगया जो पोल समेत टूट कर नीचे गिर पड़ा।
पेड़ गिरने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत उपकेंद्र पर फोन करके वहां से गुजर रहे HT सप्लाई को कटवाया गया। गनीमत रही कि घटना के समय विद्युत प्रवाह रोक दिया गया था।
पेड़ गिरने के दो घण्टे बाद तक वहां पर आवागमन बाधित रहा,कोई सरकारी सहायता आता नहीं देख, अंततः स्थानीय ग्रामीणों नें वहां से पेड़ के मलबे को काटकर सड़क पर से हटाता तब जाकर कहीं आवागमन शुरू हुआ।


इनसेट-पिछले हफ्ते भर से हो रही भारी बारिश के कारण तहसील क्षेत्र के सिवानकला स्थित एल एन नेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल की दीवार गिर पड़ी रविवार को हुई मुश्लाधर बारिश में स्कूल के पश्चिम साइड की तरफ की लग भग 35 फुट लम्बी दीवार पीछे खेत की तरफ गिर पड़ी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Post a Comment

0 Comments