Ticker

6/recent/ticker-posts

2 गाय तथा चार बछड़ों के साथ एक गिरफ्तार




सिकन्दरपुर, बलिया। मुखबिर से मिली सूचना  के आधार पर की गई छापेमारी में एक मैजिक के साथ दो गाय तथा 4 बछड़ों समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार।

गुरुवार की दोपहर को गश्त के दौरान एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की महरो रोड पर गाय लदी पिकअप वाहन तस्करी के लिए बिहार ले जाए जा रहा है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए दिशा की तरफ मय हमराहियों के साथ चल दिए।जांच के दौरान ईंट भठ्ठे के समीप सिकिया की तरफ से एक सफेद मैजिक वाहन आता हुवा दिखाई पड़ा पुलिस को अपनी तरफ आता देख मैजिक सवार भागने की प्रयास करने लगा। जसपर उसको पीछा करके पकड़ लिया गया।क़
पकड़े गए अभियुक्त के पास से दो गाय तथा 4 बछड़ों को वाहन समेत पुलिस थाने ले आई।
जहां से सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जिला न्यायालय भेज दिया।
पकड़ा गया अभियुक्त की पहचान प्रदीप यादव पुत्र जनार्दन यादव निवासी तेंदुआ के रूप में हुई है।

 पूरी कार्यवाई के दौरान लव कुमार यादव, भानु पाण्डेय,दिनेश यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments