सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर, महाविद्यालय,दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ अंजनी यादव, सत्य नारायण यादव, सुनील सिंह, कुबेर, बृजनाथ, शिव कुमार दुबे आदि उपस्थित थे। इसके उपरांत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जयंती समारोह का आयोजन किया। दोनों महापुरुषों के तैल चित्रों पर माल्यार्पण के बाद हरेंद्र चौधरी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने स्वयंसेवियों एवं छात्रों को संबोधित किया। मुन्ना शर्मा ने बापू के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' को सबके साथ मिलकर गाया।
इसके बाद 'राष्ट्रीय आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका' पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 17 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके उपरांत 'महात्मा गांधी की प्रासंगिकता' एवं ' भारतीय राजनीति में लाल बहादुर शास्त्री का योगदान' पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में 7 स्वयंसेवकों ने भाग लिया । महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती समारोह के कार्यक्रमों का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया।जयंती समारोह के उपरांत 'फिट इंडिया प्लाग रन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 60 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इसमें दौड़ते हुए कचरे -प्लास्टिक, कागज आदि को इकट्ठा करके महाविद्यालय में वापस आकर डस्टबिन में डाला गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments