Ticker

6/recent/ticker-posts

बजरंग PG कालेज में छात्र संघ चुनाव आज,5 पदों पर 9 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला आज



@नुरूलहोदा खान,आरिफ अंसारी

सिकन्दरपुर, बलिया।  बजरंग PG कालेज  दादर आश्रम सिकंदरपुर में सत्र 2019-20 के छात्र संघ चुनाव आज। 

क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर बलिया में छात्र संघ चुनाव सत्र 2019-20 आज। इस चुनाव में कुल 1840 मतदाता हैं जो आज करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला। 
महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉ० अशोक कुमार के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार। चुनाव सुबह 9:00 बजे से शुरू हो जाएगा जो कि दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा बीच में लंच ब्रेक होगा तत्पश्चात वोटों की गिनती दोपहर 3:00 बजे के बाद की जाएगी तथा जैसे ही गिनती पूर्ण कर ली जाएगी तो परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

बताते चलें कि इस वर्ष छात्र संघ चुनाव सत्र 2019-20 के लिए कुल 5 पदों पर 9 प्रत्यशी चुनाव मैदान में हैं,जिनके भाग्य का फैसला महाविद्यालय के 1840 मतदाता आज करेंगे।


Post a Comment

0 Comments