सिकन्दरपुर,बलिया। विजय दशमी ,दुर्गा पूजा दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के मद्देनजर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव तथा क्षेत्राधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में स्थानी शांति मैरेज हाल में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। स्थानीय किला पोखरा के समीप शांति मैरिज हॉल में शनिवार की दोपहर विजयदशमी पर्व दशहरा के मद्देनजर पीस कमेटी की एक बैठक बुलाई गई जिसमें उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने कहा कि विजय दशमी पर्व दशहरा को सभी श्रद्धा के साथ परंपरागत तरीके से मनाएं। सर्व प्रथम उन्हों ने आयोजकों को आगाह करते हुवे कहा कि पंडालों तथा विसर्जन के दौरान DJ पूरी तरह से प्रतिबंधित है। माननीय न्यायालय के आदेशों के क्रम में डीजे का प्रयोग एवं नदियों में मूर्ति विस
र्जन की पूरी तरह से मनाही है। मूर्ति विसर्जन हेतु नदी तट पर ही सरोवर का निर्माण समय से पूर्व कर लिया जाएगा ताकि मूर्ति विसर्जन में कोई समस्या ना आए। उप जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 9 तारीख को विसर्जन के दौरान लाठी डंडा लेकर नहीं जाना है तथा विसर्जन में वायलेंस (ध्वनि विस्तारक यंत्र)की मनाई है निश्चित रूप से डीजे बजाने पर कार्यवाही होगी कहा कि अगर किसी के द्वारा भी उच्चाधिकारियों तक डीजे बजाने का क्लिप भेजा गया तो निश्चित ही कार्यवाही होगी ।उन्होंने कहा कि पूजा तथा विसर्जन में देसी वाध्य यंत्रों का इस्तेमाल करें। कहा कि सभी पंडालों पर सीसी टीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। कथा आयोजक यह ख्याल रखेंगे की पूजा पंडालों की वजह से पूरा रास्ता बाधित न हो। उन्होंने कहा कि आयोजक पंडाल बनाने से पहले बिजली विभाग व अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है। किसी भी स्थिति में बचाव के लिए पंडालों पर 8 से 10 वालंटियर लड़के रहेंगे। कहां की विसर्जन के दिन गुलाल खेलते वक्त यह ख्याल रखा जाए की किसी भी विशेष व्यक्ति या स्थान पर उनके द्वारा फेंका गया गुलाल ना पड़े। त्यौहार खुशी के साथ मनाएं ना कि तनाव बढ़ाने का काम करें आपस में मिलजुल कर मनाएं। क्षेत्राधिकारी पवन कुमार नें कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एस एच ओ बालमुकुंद मिश्रा ने कहा कि पंडाल बनाते समय इस बात का ख्याल रखना है कि पंडाल के आसपास लगे विद्युत खंभों पर पॉलिथीन से कवर करके रखें जिससे कि किसी भी आपात स्थिति में बचाए जा सके। चौकी प्रभारी अमरजीत यादव,नगर अध्यक्ष डॉ०रविन्द्र वर्मा,बिहारी पाण्डे, बैजनाथ पाण्डे ,भीष्म यादव, खुर्शीद नेता, लालबचन प्रजापति, फैजी अंसारी, प्रयाग चौहान,राकेश सिंह खत्री, प्रमोद गुप्ता, वीरा यादव, संतोष कुमार मोदनवाल,राहुल गुप्ता, नजरुल बारी, इलियास हाफि ,इमरान खन्ना, घनश्याम मोदनवाल राकेश यादव, राकेश सिंह खत्री,रमेश मेम्बर तथा अन्य दुर्गा कमेटीयों के सदस्य मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम कांस्टेबल मनोज कुमार यादव के देखरेख में संपन्न हुआ।
0 Comments