Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रैक्टर और ट्राली को ओवरटेक करते समय पिछले चक्के से धक्का लगने से बाइक सवार दो युवक घायल





सिकंदरपुर बलिया 1 सितंबर। बेल्थरा मार्ग पर नवानगर पुलिया के आसपास ट्रैक्टर और ट्राली को ओवरटेक करते समय ट्राली के पिछले चक्के से धक्का लग जाने के बाद बाइक सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन का इलाज मऊ में चल रहा है। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम धरहरा निवासी प्रिंस सिंह (23) पुत्र फतेह बहादुर सिंह व सोनू राजभर (22) पुत्र हरिमोहन राजभर बाइक द्वारा सिकंदरपुर से शनिवार की देर रात अपने गांव जा रहे थे।


 वे जैसे ही नवानगर पुलिया के समीप पहुंचे कि सामने से तेज गति से जा रही ट्रैक्टर और ट्राली को ओवरटेक करने लगे। ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक ट्राली के पिछले चक्के से टकरा गई। जिससे दोनों वही सुनसान रास्ते पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की माने तो लगभग आधे घंटे तक वह घायल अवस्था में चीखते चिल्लाते रहे। आधे घंटे के बाद उधर से बाइक द्वारा आ रहे किसी व्यक्ति ने उनकी चीख-पुकार सुनकर बाइक रोका व शोर करके ग्रामीणों को बुलाया। तब अन्य लोगों की सहायता से बाइक द्वारा उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया तथा उनके जेब से मिली आईडी से उनके परिजनों को सूचना दिया गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन सदर अस्पताल में न ले जाकर उन्हें मऊ लेकर चले गए।

Post a Comment

0 Comments