Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा



By-जे.आलम

बलिया। समाजवादी पार्टी के पार्टी के कायरकर्ताओ ने सोमवार को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। 

सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि नगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव गंगा में आई बाढ़ से चारों तरफ से गिर चुका है । लेकिन जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अब तक कोई ठोस पहल नहीं उठाए जाने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में कहा है कि नगर पालिका क्षेत्र के कंसपुर, वजीरापुर, मोहम्मदपुर मोहल्ले में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था की गई है। लेकिन नाव के लिये इंधन जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाने से नाव शो पीस बनी हुई है। जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।  वही गंगापार के  शिवपुर दियर नंबरी, जवही, परानपुर के भूमिहीन ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की राहत सामग्री अब तक वितरित नही किया है। प्रकाश की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा मिट्टी का तेल अब तक वितरण न होने से लोगो में आक्रोश है। लोगों के अंदर हमेशा डर बना रहता है कि कभी किसी को विषैले जंतु काटना ले इसलिए लोगों को पूरी रात जागकर ही सुबह का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रशासन द्वारा ना तो लोगों को राहत सामग्री और ना ही मवेशियों का चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि सभी बाढ़ पीड़ितों को 12 घंटे के अंदर राहत सामग्री पहुंचाई जाए, शासन की अनदेखी और अविश्वास अनिश्चितता का वातावरण पैदा कर रहा है। कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में बारिश के पानी से पूरा नगर की नालियां ओवरफ्लो होकर सड़कों पर गंदा पानी फैल गया है। जिससे होकर लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने इन समस्याओं से जल्द से जल्द निजात दिलाने कि मांग की है। ज्ञापन देने वालो में नईम खा मुन्ना, दिनेश यादव, हरेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, विजय यादव, मंटू गुप्ता, मकसूद खान, इस्लाम बदरुद्दीन, मदन साहनी, अवधेश आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments