बलिया नगर के वरिष्ठ समाजसेवी अजीत मिश्रा में बाढ़ ग्रस्त हल्दी बाबू रानी रेपुरा सुजानीपुर समेत अन्य गांवों में पहुंचकर पीड़ितों में भोजन मोमबत्ती बिस्कुट माचिस साड़ियां सलवार सूट टी-शर्ट आदि सामानों का वितरण किया श्री मिश्रा ने कहा कि मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है इनके सहयोग में सोनू जी अन्नपूर्णा पान्डे सुनीता मिश्रा भवन तिवारी प्रधान रविंदर यादव मंटू तिवारी कमलेश राय सुनील राय प्रभाकर राय पप्पू सिंह आशीष राय रोहित सिंह आदि मौजूद रहे
0 Comments