Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र: उपेंद्र तिवारी




स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग
स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, बताए फायदे

बलिया: विकासखंड हनुमानगंज क्षेत्र के कपूरी में 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने स्वच्छता की जरूरत और लाभ को बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय मे स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है। साथ ही लोगों को पॉलीथिन से दूर रहने और उसका प्रयोग नहीं करने की अपील करते हुए थैला भी बांटे। इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय कपूरी व गुरगुजपुर के स्कूली बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें मंत्री ने स्वच्छता के कुछ आयामों की जानकारी देते हुए इसे जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया। 

नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पॉलिथीन हमारे समाज में फैला रहा एक जहर है, जिसे जितना हो सके, कम करने का प्रयास हम सबको करना होगा। उन्होंने स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे, और स्वस्थ रहेंगे तभी हम अपने किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में मंत्री तिवारी के साथ डीएफओ श्रद्धा यादव ने पौधारोपण किया और वहां मौजूद हर किसी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी अविनाश पांडे, उप प्रभागीय वनाधिकारी रसड़ा विद्या प्रसाद गुप्ता, क्षेत्रीय वनाधिकारी शंकरनाथ सिंह के अलावा वन विभाग कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments