Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन गौवंशियों के साथ तस्कर चढ़ा सिकन्दरपुर पुलिस के हत्थे






सिकन्दरपुर (बलिया) चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव को मंगलवार को अपराह्न मुखवीर से सूचना मिली कि तीन गाय को पीकप पर लाद कर तस्कर गोकसी के लिये बिहार के रास्ते बंगाल ले जाने की फिराक में हैं। 
चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने अपने ह्ममराहियों कांस्टेबल मनोज कुमार यादव कांस्टेबल लव कुमार चौधरी कांस्टेबल रणजीत यादव
 के साथ सिकन्दरपुर मनियर मार्ग पर मैनापुर मोड़ के पास खड़ा होकर वाहनों कि तलासी ले रहे थें तभी सिकन्दरपुर के तरफ से एक सफेद रंग कि पीकप तेजी के साथ आगे बढ रही थी पुलिस ने हाथ दिया तो गाडी चालक वाहन और तेज चलाने लगा । पुलिस ने दौडाकर वाईक से कूछ दूर पर वाहन को रोक लिया । और पीकप के अन्दर देखा  तो उसके अन्दर दो गाय एक बछिया लदी थी। पुलिस थाने लाकर जब चालक से नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम महताब आलम  निवासी सलेमपुर जिला देवरिया बताया । पुलिस ने संबंधित धारा में जेल भेज दिया ।

Post a Comment

0 Comments