सुखपुरा(बलिया) : क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक,पूर्व प्रधान एवं कचबचियाकला निवासी डॉक्टर नंदजी शुक्ला (68) के असामयिक निधन पर यहां बुधवार को आयुष चिकित्सकों की बैठक में गहरा शोक व्यक्त किया गया।वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वह सरल,मिलनसार एवं योग्य चिकित्सक थे।वह सामाजिक जीवन में भी बेहद सक्रिय थे।जीवन पर्यंत वह सामाजिक कार्यों में लगे रहे।यही वजह है कि वह अपने गांव के लगातार 25 वर्षों तक प्रधान रहे।गांव के विकास में भी वह पूरे मनोयोग से लगे रहे।उनका निधन क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति है।डा.सरफुल हक,डा.एसएन मिश्र,डा.रमाशंकर वर्मा,डा.केसी गुप्त,डा.बीके सिंह,डा.आइ प्रसाद,डा.भीके सिंह,डा.एसडी सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments