*रिपोर्ट-नुरूलहोदा खान
सिकन्दरपुर,बलिया।श्री बजरंग पी जी कालेज छात्र संघ चुनाव को लेकर अंतिम लिस्ट जारी किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नामांकन पर्चा वापस।
क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दपुर, बलिया के सत्र 2019-20 के होने वाले चुनाव में
रविवार को महाविद्यालय परिसर में नामांकन पत्रों की वापसी में किसी प्रत्याशी द्वारा दावेदारी वापस नहीं ली गई।
शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद दावेदारी प्रस्तुत करने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची रविवार की दोपहर को जारी की गई।
महाविद्यालय में आगामी 29 सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव की अंतिम सूची जारी करते हुए महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉ० अशोक कुमार ने कहा कि इस वर्ष सत्र 2019-20 के लिए 5 पदों पर कुल 9 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए गए थे। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन उपाध्यक्ष पद के लिए दो महामंत्री पद के लिए दो कला संकाय के लिए एक तथा पुस्तकालय मंत्री के लिए एक ने पर्चा भरा था जिसमें किसी के द्वारा भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया,इस लिए सभी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे इसी क्रम में शनिवार को सभी प्रत्याशियों के द्वारा दिए गए दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। जिसमें किसी भी प्रत्याशी के द्वारा दिए गए दस्तावेजों में कोई भी कमी नहीं पाएगी इसलिए आज रविवार को अंतिम सूची जारी कर दी गई है।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ० शिव बहादुर सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी डॉ० कृष्ण कुमार सिंह, डॉ०धर्मेंद्र नाथ पांडेय, डॉ०उमा कांत यादव, डॉ० विनीत कुमार तिवारी, डॉ० सच्चिदानंद मिश्र ,डॉ० राजेश कुमार, डॉ० मनजीत राय, डॉ० अनिल कुमार आदि अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments