सिकन्दरपुर, बलिया। हिन्दी दिवस के अवसर पर गंगोत्री देवी इंटर कालेज में राजभाषा के प्रति जागरूकता तथा उसके उत्तरोतर प्रयोग में गति लाने के उद्देश्य से एवं हिंदी को उसका पुराना गौरव दिलाने के संकल्प के साथ शनिवार को हिंदी दिवस समारोह सभागार में संपन्न हुआ। हिंदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि डा. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, जिसकी प्रगति के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है।
उन्होंनें कहा कि हिंदी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी बोली जाने वाली भाषा है। पर वर्तमान में लोग हिंदी को भूल अंग्रेजी अपना रहे हैं। उन्होंनें कहा कि विरोध अंग्रेजी से नहीं है, परंतु राष्ट्रभाषा के बिना हमारा देश अधूरा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी के प्रचार-प्रसार का सवाल है तो इस दिशा में प्रयास तो बहुत हो रहे है, लेकिन ये कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। कार्यक्रम में हेमंत राय, मदन गुप्ता, कविंद्र वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, तेज प्रकाश पांडेय, दिलीप तिवारी, अमरजीत गुप्ता आदि ने हिंदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। संचालन त्रिलोकी पांडेय ने किया।
0 Comments