एस. के सिंह
सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर में सत्र 2019-20 के छात्र संघ चुनाव में कुल 1840 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
छात्रों मतदाताओं के परिचय पत्र केवल 28 तारीख के शाम 4 बजे तक ही बनेंगे।
ये जानकारी महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉ० अशोक कुमार ने देते हुवे कहा कि इस वर्ष सत्र 2019-20 के लिए कुल 5 पदों पर 9 प्रत्यशी चुनाव मैदान में हैं,जिनके भाग्य का फैसला 1840 मतदाता करेंगे। उन्हों ने बताया कि मतदाताओं में 986 छात्र एवं 854 छात्राएं हैं।
श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया के छात्रसंघ चुनाव अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 29 तारीख को सुबह 9 बजे से मतदान आरंभ होगा और दोपहर 2 बजे तक चलेगा। शाम 4 बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम की घोषणा के पश्चात विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जायेगी।
वहीं दूसरी ओर श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकंदरपुर, बलिया के मुख्य कुलानुशासक डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि 29 तारीख को छात्रसंघ चुनाव के चलते छात्रों के परिचय पत्र केवल 28 तारीख के शाम 4 बजे तक ही बनेंगे। मतदान के लिए छात्रों को मूल परिचय पत्र एवं मूल फीस रसीद लाना अनिवार्य है।
0 Comments