सिकन्दरपुर,बलिया,11 सितम्बर। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का पर्व मंगलवार को अक़ीदत के साथ ताजियों को कर्बला में दफ्न करने के साथ सम्पन्न हुआ।
मोहर्रम के दसवीं तारीख को नगर के प्रायः सभी मोहल्लों के अलग अलग ताजियों का जुलूस कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच निकाला गया।जिनमें शामिल नातखां ने नौहा व मर्सिया पढ़ी तथा जमकर मातम किया। उनके मातम और नौहा व मर्सिया पढ़ने से जुलूस में शामिल लोगों की आंखें नम हो गईं।
इस अवसर पर नगर के मोहल्ला मिल्की के सदर इम्तियाज अंसारी व मुर्तुजा अंसारी के नेतृत्व में अस्त्र कला के माहिर खिलाड़ियों ने अपने कला का बेजोड़ प्रदर्शन किया।
मुख्य रूप से मोहल्ले के सलमुद्दीन अंसारी,हुसेना खान,नसीम अंसारी,कलीम अंसारी,असगर अली,खुर्शीद,एहसानुल्लाह,अहमद अली,रुषतम,सोनु,बदरुद्दीन आदि
खिलाड़ियों ने अस्त्रकलाओं का बेहतरी नमूना पेश कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
परम्परानुसार सबसे पहले नगर के मोहल्ला मिल्की के ताजिये का जुलूस निकाला गया जो परम्परागत मार्गों पर भ्रमण के बाद शाम को दरगाह के मैदान में स्थित कर्बला पहुंचा जहां मिल्की मोहल्ले के ताजिया को दफ्न किया गया बाद में चांदनी चौक,इद्रिसिया मोहल्ला,हाशमी चौक, गन्धी,भिखपुरा,बढ्ढा व डोमनपुरा आदि मोहल्लों के ताजियों के जुलूस भी अपने मोहल्ले से प्रस्थान कर परम्परागत मॉगों पर भ्रमण करने लगे।
भ्रमण करते सभी मोहल्लों के जुलूस मोहल्ला डोमनपुरा में पहुंच कर खड़े हो गए। कुछ देर रुकने के बाद पुनः वहां से एक साथ होकर वहां से प्रस्थान कर सभी जुलूस रात करीब 9 बजे हॉस्पिटल तिराहा पर पहुंचे।जहां से सभी ताजियों का संयुक्त जुलूस निकाला गया जो देर रात बडढा मोहल्ला स्थित कर्बला पहुंचा।जहां ताजियों को कर्बला में दफ्न किया गया।इस अवसर पर शांती ब्यवस्था बनाये रखने के लिए जुलूस के गुजरने के सभी मॉगों पर प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।वहीं उपजिलाधकारी राजेश कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह,एस एच ओ बालमुकुंद मिश्र,चौकी प्रभारी अमरजीत यादव शुरू से अंत तक जुलूस के साथ लगे रहे।
नगर के मोहल्ला भिखपुरा के ताजिया के जुलूस के साथ चल रहा आकर्षक ढंग से सजा दुलदुल घोड़ा शुरू से अंत तक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।विशेषतौर से बच्चे घोड़ा के प्रति काफी आकर्षित थे और कही भी जुलूस के खड़ा होने पर उसके करीब पहुंचकर उसे निहारते और खुश होते थे।
नगर निवासी अल्हाज शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने
जुलूस को सकुशल संपन्न कराए जाने पर समस्त नगरवासियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि है कि मातमी पर्व मोहर्रम को मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाने के लिए मैं नगर के समस्त बुद्धिजीवियों को अपने तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं तथा प्रशासन के द्वारा दिए गए सहयोग का भी मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल लोगों को नगर के मोहल्ला भिखपुरा में वरूण गुप्त के नेतृत्व में शर्बत पिलाने की ब्यवस्था कर गंगा जमुनी तहजीब को पेश किया गया।इस नई परम्परा की शुरुआत की मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया।शर्बत पिलाने वालों में प्रिन्स गुप्ता,छोटू गुप्ता,अरविंद गुप्ता,सोनू चौरसिया ,राजेश गुप्ता आदि थे।
इस अवसर पर नगर मोहल्ला मिल्की के सदर इम्तियाज अंसारी व मुर्तुजा अंसारी के नेतृत्व में अस्त्र कला के माहिर खिलाड़ियों ने अपने कला का बेजोड़ प्रदर्शन किया।
मुख्य रूप से मोहल्ले के सलमुद्दीन अंसारी,हुसेना खान,नसीम अंसारी,कलीम अंसारी,असगर अली,खुर्शीद,एहसानुल्लाह,अहमद अली,रुषतम,सोनु,बदरुद्दीन आदि
खिलाड़ियों ने अस्त्रकलाओं का बेहतरी नमूना पेश कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
0 Comments