Ticker

6/recent/ticker-posts

आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन की कार्यकर्ता मीटिंग सम्पन्न

          

 उमरगंज ( बलिया ) रविवार को AIMIM पार्टी बलिया* की कार्यकर्ता मीटिंग हुई जिसमें मुख्य तौर पे गरीब , असहाय, और लाचार लोगो की मदद और उनके हक की आवाज मजबूती के साथ पार्टी उठाएगी और इन्ही मुद्दों को लेकर AIMIM 2020 की जिला पंचायत सदस्य की चुनाव जिले के सभी सीटो पे लड़ेगी और इतिहासिक जीत भी हासिल करेगी !! सम्मेलन में बेरोजगारी मुद्दों पे भी आवाज़ उठाने की बात की गई !! मौके पे मौजूद रहे जिलाध्यक्ष असगर बलयावी, जिला संघटन मंत्री वारिश अली, मीडिया प्रभारी साजिद अंसारी ,फेफना बिधान सभा अध्यक्ष रिज़वान खान, मौलाना अब्दुल कादिर,क़ारी मंज़िल खान, दीपक ठाकुर, पंकज यादव, साजिद हुसैन, अब्बूजान, आफताब आलम, अफरोज अहमद,वगैरह

Post a Comment

0 Comments