Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक दिवस पर आर एस एस गुरुकुल एकेडमी के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान




सिकन्दरपुर, बलिया 5 सितम्बर। क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल एकेडमी कटघरा बंशी बाजार के प्रांगण में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया।

विद्यालय के प्रांगण स्थित सभागार में सर्वप्रथम माँ सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने अपने हाथों से वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में उन्होंने अपने विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षक की छात्र-छात्राओं के जीवन में एक अहम भूमिका होती है शिक्षक ही बच्चों को अपनी शिक्षा के माध्यम से सही दिशा प्रदान करता है शिक्षक को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया इसलिए शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए आज वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करके मैं अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

 इस सम्मान समारोह में पहुंचे शिक्षक अवधेश सिंह, हीरालाल गुप्ता, परशुराम सिंह, रामसागर राय, भोला प्रसाद सिंह, मुन्नू प्रजापति, श्री भोला नाथ राय,  रामा शंकर वर्मा,  भागवत सिंह, मु सबिर अली का प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर श्री सीताराम यादव, विजय गुप्ता, के के सिंह,अजित यादव, प्रवीण यादव , सुनील गुप्ता, जुबेर अहमद, रितेश जायसवाल, हरेरम यादव, मंटू प्रसाद आदि सभी शिक्षक एवम शिक्षिका उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments