बजरंग PG कालेज दादर आश्रम में सबसे रोचक मुकाबला अनिकेत अध्यक्ष,श्रीनिवास उपाध्यक्ष,अंगद महामंत्री,पुस्तकालय व कला संकाए पर मनीष तथा योगेंद्र निर्विरोध चुने गए
नुरूलहोदा खान सिकन्दरपुर, बलिया।छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आने के साथ ही पिछले 1 माह से चला आ रहा चुनावी शोर थम गया। बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सबसे रोचक मुकाबला हुआ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर अनिकेत कुमार ने जीता दर्ज करते हुवे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विवेक कुमार यादव को 170 वोट से हराया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर श्रीनिवास चौहान ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी अवनीश कुमार यादव को 233 मतों के अंतर से जीत दर्ज करके विजयी रहे। महामंत्री पद पर अंगद कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजू यादव को 31 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर विजयी रहे।
इस वर्ष पुस्तकालय मंत्री तथा कला संकाय पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों मनीष कुमार गुप्ता ,तथा योगेंद्र चौहान के खिलाफ कोई दूसरा चुनाव नहीं लड़ा इस लिए दोनों को निर्विरोध घोषित कर दिया गया। चुनाव अधिकारी ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तथा कालेज परिवार के शिक्षक एवं छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया है। ततपश्चात चुनाव परिणाम की घोषणा के तत्काल बाद ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बताते चलें कि इस वर्ष श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया के छात्र संघ चुनाव सत्र 2019-20 के 5 पदों पर कुल 9 प्रत्याशियों नें अपना नामांकन भरा था,जिसके परिणाम इस प्रकार हैं- अध्यक्ष पद - कुल मत - 888 वैध वोट-875 अवैध वोट-13 अंकित कुमार-27 मत विवेक कुमार-339 मत अनिकेत कुमार 509 मत (विजयी) उपाध्यक्ष पद- मूल मत-888 वैध वोट-865 अवैध वोट-23 अवनीश कुमार यादव-316 मत श्रीनिवास चौहान-549 मत (विजयी) महामंत्री कुल- 888 वैध -867 अवैत-21 राजू यादव-418 मत अंगद-449 मत (विजयी) मनीष कुमार गुप्ता , पुस्तकालय मंत्री- निर्विरोध कला संकाय,योगेंद्र चौहान-निर्विरोध
इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव के साथ क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, सिकन्दरपुर, पकड़ी तथा खेजुरी थाना, तीन इस्पेक्टर, एक प्लाटून पीएसी, 30 हेडकांस्टेबल, 20 सब इस्पेक्टर, 120 कांस्टेबल, एक फायरब्रिगेड की गाड़ी मौजूद रही।इस दौरान प्राचार्य डा.उदय पासवान,डा.के.के.सिंह,डा.शिवबहादुर सिंह, डा. विनित कुमार तिवारी, डा. सचितानंद मिश्रा, डा. धर्मेंद्र नाथ पांडेय, अंजनी यादव, ओपी यादव आदि मौजूद रहे।
0 Comments