Ticker

6/recent/ticker-posts

हमें प्रेरणा ऐप से विरोध नहीं है हमें उसके गलत नीतियों से विरोध है-सुशील कुमार




सिकन्दरपुर, बलिया 15 सितम्बर। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों को प्रेरणा ऐप से उपस्थिति लेने के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नवानगर ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष सुशील कुमार ने विरोध जताते हुए कहा है कि । हमें प्रेरणा ऐप से विरोध नहीं है हमें उसके गलत नीतियों से विरोध है।

उन्हों ने कहा है कि हमारी मांग है कि सरकार हम शिक्षकों को मध्यान भोजन (एम डी एम) से मुक्त करें यूनिफॉर्म, जूता ,बैग वितरण कार्य से भी मुक्त करें,जनगणना, बाल गणना, पोलियो आदि से भी मुक्त करे सरकारी विद्यालयों में एक परिचारक व एक लिपिक की व्यवस्था करे तथा पर्याप्त मात्रा में कक्षा की व्यवस्था कराए, कहा कि ज्यादातर विद्यालयों की बाउंड्री नहीं है उन सभी विद्यालयों की बाउंड्री कराएं विद्यालयों में बिजली पानी तथा बच्चों के बैठने के लिए डेस्क वगैरा की उचित व्यवस्था करें और शिक्षक से सिर्फ शिक्षा का कार्य कराया जाए तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को भ्रमित करके स्कूलों का निजी करण करके रोजगार सृजन न करके रोजगार छीन रही है ।
कहा कि सरकार पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार दे जिससे बेरोजगारी दूर हो शिक्षकों से सिर्फ शिक्षा का काम ले जिससे शिक्षा के माध्यम से एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सके।

Post a Comment

0 Comments