By-इमरान खान सिकन्दरपुर, बलिया। नवरात्र के पावन हफ्ते में सभी माताओ और बहनों से कोई भी सुविधा शुल्क नही लिया जाएगा एवम हमारे मेडिकेयर सेन्टर से दवा खरीदने पर महिलाओं एवम बेटियों को 10% की विशेष छूट भी दी जाएगी, ये बातें कहीं हैं, संजीवनी मेडिकेयर एण्ड सर्जिकल हेल्थकेयर सेंटर के संचालक डॉ आशुतोष गुप्ता नें उन्हों नें कहा है कि इस नवरात्र त्योहार के पावन अवसर पर पूरे नौ दिन हमारे मेडिकेयर सेंटर पर समस्त क्षेत्र के माताओं, बहनों तथा बेटियों से कोई भी फीस नहीं लिया जाएगा तथा हमारे सेंटर से दवा लेने पर विशेष छूट भी दिया जाएगा। उन्हों ने बताया कि इससे पूर्व भी ऐसा ही पूरे पितृपक्ष भर हमारे संस्थान द्वारा निःशुल्क सेवा भाव से लोगो की सेवा की गई। उनसे पूछे जाने पर उन्हों नें बताया कि ऐसी सेवा भाव की प्रेणा मेरे पिता जी से मुझे विरासत में मिली है।
0 Comments