Ticker

6/recent/ticker-posts

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मरीजों ने कराया उपचार



बलिया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर की दीनदयाल शाखा की ओर से अगरसंडा ग्राम सभा के शिव मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न रोगों का परीक्षण तथा चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया।

 इस मौके पर शुगर, ब्लड प्रेशर,नेत्र परीक्षण एवं फिजीशियन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें गांव सहित आसपास के सैकड़ों मरीजों ने अपना उपचार कराया। इस शिविर में मातृशक्ति और लोगों ने भारी संख्या में परीक्षण कराने के उपरांत निशुल्क दवाएं प्राप्त की। इस परीक्षण शिविर का शुभारंभ विभाग संचालक रामप्रताप एवं विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश ने किया। इस मौके पर डॉ अमित कुमार ने विभिन्न रोगों का उपचार करने के साथ ही निशुल्क परामर्श दिया। इस अवसर पर नेत्र सहायक डॉ रणधीर सिंह, भोला जी अग्रवाल, पंचानन सिंह, संतोष कुमार, हरनाम सिंह, ग्राम प्रधान शत्रुघ्न वर्मा, संजय जी, गप्पू मिश्रा, जयप्रकाश, अशोक, चंद्र शेखर, अमरेन्द्र सिंह, दीपक सोनू, सूर्य शक्ति, ओम शक्ति, अनिल सिंह, दीपक, बालेश्वर सहित विशिष्ट लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments