Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया से बड़ी खबर-डीआईजी, डीएम व एसपी की मौजूदगी में बंदियों को भेजा जिले से बाहर





By-जे आलम 


बलिया। डीआईजी मनोज कुमार तिवारी, जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत व एसपी देवेंद्र नाथ ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में हुए जलजमाव का जायजा लिया और बंदी कैदियों को हो रहे परेशानी को देखा। बंदियों को गिनती कर बसों में बैठाकर अन्य जिलों में रवाना कर दिया गया। इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती जिला जेल पर की गई थी। पूरी तरह सतर्क होकर कैदियों को वाहनों में बैठाकर रवाना किया गया।

बता दें कि पिछले दो दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश में हर जगह जलजमाव की स्थिति हो गई थी। लेकिन जिला जेल में जेल परिसर के अलावा बैरकों तक पानी चला गया था। इससे वहां कैदियों को रहने में काफी दिक्कतें हो रही थी। जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए कैदियों को जिले से बाहर अन्य जिलों में रहने के लिए सोमवार को रवाना किया। बकायदा गिनती करके पूरी सतर्कता के साथ वाहनों में बैठाने का क्रम जारी था।

Post a Comment

0 Comments