Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दर्जन से अधिक सुविधाओं से लैस जनपद का पहला व एकमात्र ऑनलाइन जीएसटी सुविधा केन्द्र का भव्य उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार व लोकतंत्र सेनानी शम्भूनाथ मिश्रा ने फीता काटकर किया




रिपोर्ट- मो०.इमरान खान


सिकन्दरपुर,बलिया। मुख्य बस स्टैण्ड चौराहे के समीप सिकन्दरपुर बलिया मार्ग पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित कन्हैया कटरा मे रविवार को पापकार्न इन्फोटेक द्वारा संचालित "जीएसटी सुविधा केन्द" का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार व लोकतंत्र सेनानी शम्भूनाथ मिश्रा ने फीता काटकर किया।

, उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि ने "जीएसटी सुविधा केन्द" के संचालक विनोद कुमार गुप्ता का मुह मीठा कराया व क्षेत्र के व्यापारियों और आम जनता के सुविधाओं के दृष्टिगत "जीएसटी सुविधा केन्द्र" की स्थापना हेतू केन्द्र संचालक को बधाई भी दिया।
इस दौरान "जीएसटी सुविधा केन्द" के बारें मे विस्तृत जानकारी देते हुए केन्द्र के संचालक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले का ये ऐसा पहला ऑनलाइन "जीएसटी सुविधा केन्द्र" होगा जहां एक छत के नीचें सभी छोटे बड़ें व्यापारी बंधुओं व आम जनता की सभी प्रकार की जरूरतों के मुताबिक सैकड़ों तरह की ऑनलाइन सुविधाएं एक छत के नीचे से प्रदान की जायेगी, जिससे इन सभी तरह के ऑनलाइन कार्यों के लिये व्यापारियों व आम जनता को जनपद मुख्यालय का चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी वहीं समय और पैसे की भी बचत होगी।
आगे बताया कि इस "जीएसटी सुविधा केन्द्र" से जीएसटी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी मोडिफिकेशन,  जीएसटी कैन्सलेशन/सरेन्डर, सभी प्रकार के जीएसटी रिटर्न फिलिंग, जीएसटी ऑडिट, ई-वे बिल रजिस्ट्रेशन/जनरेशन, सभी प्रकार के इन्कम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट एण्ड प्राफिट लास अकाउंट, प्रोविजनल एण्ड प्रोजेक्टेड बैलेंस शीट, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट, सब्मिशन एण्ड रिप्लाई टू इंकम टैक्स नोटिस, डिजिटल सिग्नेचर सार्टिफिकेट (आल 3 क्लासेस), टीडीएस रिटर्न, अकाउंटिंग बुक कीपींग सर्विसेस, पेन कार्ड, टन रजिस्ट्रेशन, प्रोफेशनल टैक्स रजिस्ट्रेशन एण्ड  रिटर्नस, ईएसआईसी एण्ड ईपीएफ रजिस्ट्रेशन (रिटर्नस एण्ड विड्रॉल), सीएमए डेटा, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, इनकार्पोरेशन ऑफ प्राइवेट लि० कंपनी, इनकार्पोरेशन ऑफ पब्लिक लि० कंपनी, इनकार्पोरेशन ऑफ एलएलपी, इनकार्पोरेशन ऑफ  ओपीसी, इनकार्पोरेशन ऑफ सेक्सन 8 कम्पनी, इनकार्पोरेशन ऑफ प्रोड्यूसर कम्पनी, इनकार्पोरेशन ऑफ निधी कम्पनी, एडिसन/चेन्ज इन डायरेक्टर्स, एनुअल आरओसी फिलिंग, अल्टरेशन ऑफ एओए/एमओए, इन्क्रिज ऑथराइज्ड कैपिटल, चेन्ज इन नेम क्लूज, चेन्ज इज रजिस्टर्ड ऑफिस, चेंज इन ऑब्जेक्ट क्लूज, डायरेक्टर रिपोर्ट, चेंज इन मेम्बर/नामिनी इन ओपीसी, डीआईएन नम्बर रजिस्ट्रेशन, इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड, डीआईआर 3 केवाईसी, आईएनसी 22-A, आधार उद्योग (एमएसएमई रजिस्ट्रेशन, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन, पार्टनरशिप डीड ड्राफ्टिंग, री सोल्यूशन एण्ड मिन्टस ड्राफ्टिंग, आरइआरए एजेंट रजिस्ट्रेशन, आरइआरए प्रोजेक्ट रजिस्ट्रेशन, फारमेशन ऑफ ट्रस्ट (डीड एण्ड रजिस्ट्रेशन), फारमेशन ऑफ एनजीओ (डीड एण्ड रजिस्ट्रेशन), फारमेशन ऑफ सोसायटी (डीड एण्ड रजिस्ट्रेशन), जेईएम रजिस्ट्रेशन, टर्नओवर सर्टिफिकेट, नेट वर्थ सर्टिफिकेट, 12A एण्ड 80G रजिस्ट्रेशन, ईएसआईसी, पासपोर्ट आप्लिकेशन, मुद्रा लोन आप्लिकेशन, एसआईपी व म्यूच्यूअल फंड, शॉप ऐक्ट लाइसेंस, हर प्रकार के लोन, हर प्रकार का इंश्योरेंस, डिजिटल मार्केटिंग व साफ्टवेयर डेवलपमेंट, हॉलिडे बुकिंग, होटल बुकिंग, ट्रेन टिकट, कुरियर सर्विस, फ्लाइट टिकट व माइक्रो एटीएम, मनी ट्रांसफर, आधार इनेबल पेमेन्ट समेत सैकड़ों प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं "जीएसटी सुविधा केन्द्र" के माध्यम से सभी को मुहैया कराई जाएगी।
वही मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व लोकतंत्र सेनानी शम्भूनाथ मिश्र ने कहा कि सिकन्दरपुर में जीएसटी सुविधा केंद्र का खोला जाना पूरे क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरव की बात है, इस केंद्र के खुलने से जहां व्यापारियों को बहुत सारी सुविधाएं मिलेगी वही आम जनता भी यहां से बहुत प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाएगी।
इस दौरान क्षेत्र के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि, पत्रकार व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments