Ticker

6/recent/ticker-posts

पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा पर नुकीले चीज से किया हमला





रेवती।बुधवार के दिन चाचा-भतीजे के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद व मारपीट में भतीजे द्वारा किसी नुकीले हथियार के प्रहार से चाचा घायल हो गया।घायलावस्था में उसे सीएचसी रेवती लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने उसे बलिया रेफर कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वार्ड नम्बर 6 निवासी सोमारु और भोला सगे भाई है।भोला को सोमारु से पैसा लेना था।इसी बात को लेकर हुए विवाद में भतीजा राहुल ने किसी नुकीले हथियार से अपने चाचा भोला पर हमला कर दिया।

मारपीट के दौरान 35 वर्षीय भोला के गर्दन और सीने पर चोटे लगी है।भोला ने सोमारु और राहुल के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी हैं।एसआई परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments