बलिया, जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने गुरुवार को गंगापुर व आसपास के बाढ़ क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से पीड़ित व्यक्तियों की मदद समय से करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वापसी के दौरान जिलाधिकारी ने थाना रेवती एवं सहतवार का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान समस्त अभिलेख चेक किए। दोनों थानों के थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि रात्री काल में गस्ती पूरी मुस्तैदी के साथ हो। थाने पर आने वाले फरियादियों की हरसंभव मदद हो। सभी प्रकार के अभिलेख और रजिस्टर हमेशा अपडेट रहना चाहिए। रिपोर्ट-महेश कुमार
0 Comments