Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत पोल में अचानक करंट उतर जाने से चपेट में आकर एक बकरी की मौत




सिकंदरपुर बलिया 2 सितंबर। नगर के मोहल्ला डोमनपुरा में आलम शाह के मकान के पास गड़े हुए विद्युत खंभे में सोमवार की दोपहर अचानक विद्युत करंट उतर जाने से चपेट में आकर एक बकरी की मौत हो गई। मोहल्ले वासियों के अनुसार उक्त खंभे में पिछले दो हफ्तों से करंट आ रहा था।

 जिसकी सूचना कई बार विद्युत उपकेंद्र पर दी गई थी तथा शिकायत भी दर्ज कराया गया था। बावजूद इसके करंट आने की वजह का पता करके उसे ठीक नहीं किया गया था। सोमवार की दोपहर में सियाराम चौहान अपने बकरियों को चराने हेतु लेकर जा रहे थे तभी एक बकरी उस खंभे में उतरे विद्युत की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद मोहल्ले वासियों ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र पर दिया। मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने खंबे में प्रवाहित होने वाले विद्युत का पता कर उसे ठीक किया।




Post a Comment

0 Comments