सिकन्दरपुर, बलिया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम विकाश अधिकारी व ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया उसके फायदे व नुकसान के बारे में जरूरी जानकारी दी। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चक प्रेमा उर्फ भटवा वाचक में गुरुवार की दोपहर को नगरा मोड़ दुगौली स्थित ग्राम प्रधान आवास पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बतलाया तथा लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जो बिल्कुल निशुल्क है जिसका लाभ हर गांव में पात्र लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें स्वच्छता का विशेष ख्याल रख रहा होगा जैसे खुले में शौच ना करें इससे बहुत सारी बीमारियां पैदा होती है सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के तहत आप ग्राम प्रधान से शौचालय पास करवाकर शौचालय बनवाएं, प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें इससे भी बहुत सारी बीमारियां पैदा होती है तथा अपने आसपास के जगहों को साफ सुथरा रखें इससे बीमारियां दूर भागती है। ग्राम प्रधान अनीता पांडे बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अनीता पांडे ने समस्त ग्राम वासियों से कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर गांव को खुले में शौच मुक्त किया जा रहा है जिससे अनचाहे बीमारियों से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन पात्र परिवारों के घरों में शौचालय नहीं बने हैं उन्हें भी बहुत जल्दी शौचालय की राशि आवंटन करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने गांव को स्वच्छ एवं बीमारियों से दूर रखने के लिए हमें स्वच्छता का विशेष ख्याल रखना होगा जिसमें मुख्य रूप से खुले में शौच नहीं करना आसपास के जगहों की साफ सफाई करके रखना प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना है। सामान खरीदने के लिए कागज व कपड़े से बने बैग या थैले का ही इस्तेमाल करें। जिससे वातावरण शुद्ध रहेगा तथा बीमारियां दूर भागेंगी। प्रधान प्रतिनिधी राजू पाण्डेय इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू पांडे ने कहा कि देश भर के गाँवों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता की एक नई लहर उठने लगी है। जो काम अब तक नहीं हुए थे, वो अब हो रहे हैं। बड़ी तादाद में देश के लाखों गाँव शौचालयों से युक्त हो रहे हैं, सबसे बड़ी बात पिछले कुछ वर्षों में हुई है, वो ये है कि लोगों की अच्छी तरह समझ में आ गया है कि खुले में शौच करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं। इसी तरह पानी की स्वच्छता को लेकर भी नई समझ विकसित हो रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी कहते थे कि हमारे देश की आत्मा गाँवों में बसती है। अगर असल देश के दर्शन करने हों तो बस कहीं नहीं, गाँवों में घूम आइये। वैसे ये भी सही है कि भारत को छोड़ दुनिया में शायद कोई ऐसा देश होगा, जहाँ इतनी प्रचुर संख्या में गाँव होंगे और जो संस्कृति से लेकर कृषि और विविध संस्कृति की एक समृद्ध और रंगबिरंगी तस्वीर पेश करते होंगे। आज भी जब गाँवों की बात होती है तो वहाँ के हरे-भरे खेत, शुद्ध आबोहवा और प्रकृति के साथ तालमेल की अलग ही मनोरम तस्वीर उभरती है। ये तस्वीर अब और बेहतर हो रही है क्योंकि देश के गाँवों में स्वच्छता के प्रति एक नई लहर उठने लगी है। अब गाँव जाने पर ये दिखने लगा है कि किस तरह ज्यादातर घरों में या तो पक्के शौचालय बन चुके हैं या फिर बन रहे हैं। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से कहा कि खुले में शौच ना करें खुले में कचरा ना फेंके अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करें वातावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले सामानों का ही इस्तेमाल करें जैसे कागज व कपड़े से बने हुए बैग व झोलों का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर- राजेश पांडे ओम प्रकाश राम जन्म श्यामलाल प्रेमचंद रामबाबू श्री राम काशीनाथ राजभर हीरा राजभर सकलदेव राजभर दयानंद राजभ आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments