उत्तर प्रदेश। पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ऑनलाइन मीटिंग संगठन के ग्रुप में की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान बघेल जी के निर्देशन में निम्न बिंदुओं पर विचार किया गया। अध्यक्ष ने बताया संगठन पत्रकार साथियों की सहायता करने के लिए बनाया गया है संगठन के पदाधिकारियों को संगठन के कार्य को निर्भीकता एवं निष्पक्षता से करने के लिए कहा गया तथा बताया अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए व पत्रकार साथियों के साथ हो रहे अन्याय को रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा बिल पास कराने की संदर्भ में चर्चा की गई। संगठन के उप संस्थापक/प्रदेश उपाध्यक्ष रहीस सर ने बताया आए दिन हो रहे पत्रकारों पर जानलेवा हमला व फर्जी मुकदमे में फंसाने की प्रक्रिया घोर निंदनीय है। प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रदेश सचिव बी के त्रिवेदी, प्रदेश सचिव शफीउद्दीन अंसारी, सद्दाम अंसारी , मुबारक अली विष्णु शर्मा अजय शुक्ला प्रदेश महासचिव अवधेश यादव आदि पदाधिकारियों ने मिर्जापुर सहारनपुर आजमगढ़ आदि जिलों में पत्रकारों के साथ हुई घटना को घोर निंदनीय बताया और बताया कि पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। मीटिंग के दौरान महामहिम राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया अध्यक्ष जी ने बताया जिन जिलों में मंडल आयुक्त बैठता है वहां पर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाए बाकी जिलों में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया जाए अध्यक्ष जी द्वारा पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियों के कार्य की सराहना की गई बताया गया कि संगठन के पदाधिकारी कुछ जिलों में अच्छा कार्य कर रहे हैं जिनको टीम के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments