रेवती,बलिया 11 सितम्बर । कड़ी सुरक्षा के बीच अपनें निर्धारित मार्गों से होते हुवे निकला नगर मे मातमी पर्व मोहर्रम का जुलूस।
नगर पंचायत रेवती में 10 दिनों तक चलने वाले मातमी पर्व मोहर्रम का दसवां व आखरी जुलुश
पुलिस व पीएसी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकाला गया ,जिसमे बुढ़वा इमाम, बाणीगढ़, कॉलम पांडेय का टोला की ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। जुलुश अपने निर्धारित मार्गों से होते हुवे बिचला गढ़ पहुंचा जहां पर तीनों ताजियों के ताजियादारो का मिलन हुआ।इस दौरान एसएचओ शिव मिलन के नेतृत्व में रेवती पुलिस व पीएसी चारों तरफ बराबर चक्रमण कर रही थी ।
पूरे ताजिया जुलुश के दौरान उसमें शामिल इस्लाम धर्म के लोग शोहदए कर्बला के याद (गमी के माहौल) में मातम करते हुए चल रहे थे जुलूस में शामिल युवक जगह-जगह पर तलवार जंजीर से अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे थे ताजिया के जुलूस के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए,सुरक्षा की दृष्टि से एडिशनल एसपी उमेश कुमार यादव, एसएचओ शिव मिलन, एसआई परमानंद त्रिपाठी, एसआई गजेंद्र राय, एसआई सदानंद यादव, कांस्टेबल धनंजय सिंह, महिला कांस्टेबल व पीएसी आदि मौजूद रहे।
पूरे जुलूस के दौरान मजहर अली, मुर्तजा अंसारी, अशरफ अली, अतिउल्लाह खान, जाकिर हुसैन, समाजसेवी अमित पांडेय उर्फ (पप्पू) वीर बहादुर पाल, नीरज कुमार, हीरालाल, इत्यादि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- महेश कुमार
0 Comments