बलिया, उ०.प्र०,20 सितम्बर। माल्देपुर गांव के सामनेवाराणसी-छपरा रेलखंड से गुरुवार की शाम एक हृदय विदारक घटना से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी । गुरुवार को सायं लगभग साढ़े पांच बजे अपने तीन बच्चों संग पहुंची महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
इस घटना में महिला के साथ उसके एक बेटे व बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बेटी किसी तरह से हाथ छुड़ाकर वहां से बच निकलीं। इस ह्रदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी सी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही महिला के मायके के लोग भी पहुंच गए। महिला ने इस तरह कदम क्यों उठाया यह परिवार वाले भी नहीं समझ पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बता दे कि बैरिया तहसील क्षेत्र के मठध्वजू गिरि की मठिया निवासी दिनेश कुमार यादव देवरिया जनपद में सिंडिकेट बैंक में ऑडिटर पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी पत्नी पुष्पा (38 वर्ष), बेटी साक्षी (11 वर्ष), शिवांगी (9वर्ष) व पुत्र अभिषेक यादव (8 वर्ष) के साथ शहर के परमंदापुर में किराए के मकान में रहते हैं। दिनेश शहर के ही अगरसंडा में जमीन खरीदकर मकान का निर्माण भी करा रहे हैं। निर्माणाधीन की छत की ढलाई की तैयारी चल रही थी। दोपहर बाद अचानक पुष्पा अपने तीनों बच्चों को बाजार ले जाने के बहाने फेफना रेल लाइन की तरफ चल दी। इसके बाद वह बच्चों को माल्देपुर के सामने रेल पटरी की तरफ ले गई। जब बच्चों ने पूछा, मां इधर कहां लेकर जा रही हो तो इस पर उसने कहा कि रेलवे लाइन पार करने के बाद बाजार आ जाएगा। इसके बाद वह तीनों बच्चों को एक साथ रेलवे पटरी के बीच में लेकर जकड़कर खड़ी हो गई। इतने में डाउन सद्भावना एक्सप्रेस तेज गति से आती दिखाई पड़ी। अत्यंत द्रुत गति से ट्रेन को अपने करीब आते देख रेल लाइन पर मां के साथ खड़े बच्चे छटपटाने के साथ ही रो-रोकर चिल्लाने लगे। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही बड़ी बेटी साक्षी (11वर्ष) किसी तरह से मां के चंगुल से मुक्त होकर भाग निकली लेकिन बाकी दोनो बच्चे ऐसा नही कर सके और मां के साथ ही ट्रेन से कट गये ।
0 Comments