सिकन्दरपुर, बलिया 1 सितम्बर। दस दिवसीय मातमी पर्व मोहर्रम के तहत आज नगर के मोहल्ला मिल्की से पहली का गोल निकाला जायेगा।
जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।पहली का यह गोल आज रात में एशा के नमाज के बाद मिल्की मोहल्ला के अखाड़े से निकलेगा। अखाड़ा के सदर इम्तियाज अहमद अंसारी ने बताया कि गोल मोहल्ला के चौक से निकल कर शाही जामा मस्जिद स्थित मियां चौक पर जाकर अखाड़ा जमाएगी जब तक कि इद्रिसिया चौक से अखाड़ा नहीं आ जाता ततपश्चात उनके आने के बाद एक साथ जमा होकर पोस्ट ऑफिस होकर,जल्पा चौक के समीप अखाड़ा जमाएगी जिसमें युवा अपनें कला का प्रदर्शन करेंगे उसके बाद
मोहल्ला गन्धी,भिखपुरा व बढा होते हुए मोहल्ला मुड़ियापुर स्थित दाता साहब के मजार के पास पहुंचेगा।वहां कुछ देर रुकने के बाद पुनः वहां से प्रस्थान करके मोहल्ला डोमनपुरा,चांदनी चौक,महावीर स्थान ,इडरिसिया मोहल्ला होते हुए पुनः अपने पूर्व स्थान पर पहुंच कर समाप्त होगा।
0 Comments