Ticker

6/recent/ticker-posts

सी ओ बांसडीह अशोक सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई






रिपोर्ट-समीर कुमार 

मनियर,बलिया।यूपी के जिला बलिया मे आज दिनांक 31 8 2019 को थाना प्रांगण में मनियर सिओ बासडीह अशोक सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें मनियर थाने क्षेत्र से दर्जनों गांव से हिंदू मुसलमान बैठक में शामिल हुए तथा अपनी अपनी समस्या को बताया और कहा कि हम लोग आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाते हैं कोई हम लोगों के बीच परेशानी नहीं होती है छोटी-छोटी परेशानियां हम लोग आपस में बैठकर दूर कर लेते हैं दूर नहीं होने पर थानाध्यक्ष द्वारा प्रेम पूर्वक समझा कर दूर कराने का काम करते हैं थाना प्रभारी सुभाष यादव ने कहा कि जहां जो भी समस्या है मैं देख कर के समाधान कर दूंगा पीस कमेटी की बैठक में थाना मनियर के समस्त स्टाफ तथा ग्रामीण क्षेत्र के आए हुए सम्मानित हिंदू मुसलमान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments