रेवती,बलिया 2 सितम्बर। क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे मनमानी को लेकर आक्रोशित नगरवा10सियों द्वारा समाज सेवी व युवा सपा नेता अमित पांडेय (पप्पू) के अध्यक्षता में एक बैठ की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो लोग आमरण अनशन को बाध्य होंगे। जरूरत पड़ी तो सदन तक भी जाएंगे। तथा नेता प्रतिपक्ष से भी इस बात को सदन में उठवाएंगे।
अध्यक्षयता कर रहे पप्पू पाण्डेय ने कहा कि नगर में महीने भर से जले पड़े हैं ट्रांसफार्मर जो लगाए गए थे वो भी जल गए। उन्होंने कहा कि यदि बिजली विभाग नहीं सुधरा तो मैं अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ 8 सितंबर को आमरण अनशन पर बैठूंगा, बताया कि रेवती बीज गोदाम पर 400 केवीए के ट्रांसफार्मर अभी भी उपलब्ध नहीं हो पाया और ऐसे कितने भी समस्याएं हैं जहां पर ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया कहा कि अधिकारी आते हैं और अपना खानापूर्ति करके आश्वासन देकर वापस लौट जाते हैं,कहा कि वर्तमान की सरकार में बिजली विभाग का यह रवैया ठीक नहीं है जब कि सरकार बिजली पानी की बात करती है। उन्हों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से हमारी बात हुई है उन्हों ने कहा है कि सरकार अगर कुछ नहीं कर रही है तो प्रतिपक्ष नेता होने के कारण जितना हम से होगा उतना मैं करूंगा यदि रेवती विद्युत केंद्र की व्यवस्था सही नहीं हुई तो हम लोग यह मामला सदन में भी उठाएंगे, उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है बिजली विभाग सुधर जाए।
इस अवसर पर मुन्ना मिया,पंकज शर्मा,नेसार(पूर्व सभासद),इरफान,कृपाल राम,नन्द कुमार,
हर्षवर्धन पाण्डेय लाला, पवन पाण्डेय, संतोष पाण्डेय,अमर पाण्डेय, प्रेम शंकर पाण्डेय, , अन्नू पाण्डेय,अखिलेश तिवारी,मंजूर आलम,रमजान(पूर्व सभासद,)लाल बाबू चौरसिया बब्लू पासवान,शंकर यादव ,आमिर ,मु0आरिफ,फेकु उपाध्याय,नूर आलम,सोनू,गोलू सिंह, सोनू शाहनी,नीरज शाह, छोटू उपाध्याय,श्याम चौरसिया, ओपी चौरसिया, राकेश केशरी,विकी केशरी,अमर साहनी अजय खरवार,गोलू सिंह, मनु सिंह, चंदन सिंह,शमशुल(पूर्व सभासद)उमेश राजभर,पतिराम यादव,अब्दुल्ला(पूर्व सभासद)मुन्ना रावत सभासद आदि लोग मौजूद रहे।
इनसेट-
रेवती- अमित पांडेय (पप्पू) ने कहा है कि पिछले डेढ़ 2 महीनों से रेवती नगर पंचायत की जनता बिजली की मार झेल रही है बिजली की यहां पर एकदम दुर्व्यवस्था हो गई है।
न कोई जनप्रतिनिधि यहां पर है ना कोई ना कोई यहां की जनता की आवाज उठाने वाला है न किसी की बात सुनी जा रही है यहां पर बिजली को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों में त्राहि-त्राहि मची है। पूरे क्षेत्र में यही हाल है बूढ़े बच्चे जवान मरीज सभी परेशान हैं यहां पर सरकार के कोई जनप्रतिनिधि आते ही नहीं। सरकार की जो स्थिति है धरातल पर इसका कोई भी काम ही नहीं चल रहा है। सब हवा-हवाई है।
अब मैंने इसकी लड़ाई लड़ने की ठान ली है अगर यहां से बात नहीं बनती है तो एक हफ्ते का अल्टीमेटम मैंने बिजली विभाग को दे दिया है अगर व्यवस्था नहीं सुधरती है तो आने वाले दिनों में हम लोग आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे, हर हाल में क्षेत्र की जनता को बिजली तो दिलवाकर ही रहूंगा।
रिपोर्ट-महेश कुमार
0 Comments