Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ दो मोटरसाइकिल चोर चढ़े सिकंदरपुर पुलिस के हत्थे




सिकन्दरपुर, बलिया,6 सितम्बर। थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद । पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम, दशहरा, दीपावली, छठ इत्यादि को देखते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 05.09.2019 को उ0नि0 अमरजीत यादव मय हमराह थाना सिकन्दरपुर द्वारा गांधी इण्टर कालेज के पास बलिया रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मो0सा0 खेजुरी की ओर से सिकन्दरपुर की तरफ आती दिखायी दी जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन तेज गति से लेकर भागने का प्रयास किया गया। जिन्हें आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर घेर कर समय 21.20 बजे पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पुछा गया तो चालक ने अपना नाम अभिषेक राय व पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सन्नी तिवारी बताया । वाहन का कागजात मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहें। कडाई से पुछताछ में उक्त लोगों नें बताया कि यह मो0 सा0 हम दोनों लोगों नें दि0 27.02.2019 को रूबी टेन्ट हाउस/मैरेज हाल रतसड़ से मास्टर चाभी द्वारा लॉक खोलकर लेकर भागे थे । जिसका नम्बर प्लेट बदल कर आज हम लोग ग्राहक को बेचनें के लिये जा रहे थे कि पकड़ लिये गये। इस सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1- अभिषेक राय पुत्र अजित राय निवासी पन्दह सिकन्दरपुर जनपद बलिया।
2- सन्नी तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी पन्दह सिकन्दरपुर जनपद बलिया।
*बरामदगी-*
01 अदद मोटर साइकिल सुपर स्पेलन्डर (UP 60 AE 2059 फर्जी )
(इं0 नं0 JA05ECF9E35648 चे0नं0 MBLJA05EMF9E36308)
*अनावरित अभियोग-*
मु0अ0स0-37/19 धारा- 379 भादवि थाना गड़वार बलिया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
उ0नि0 अमरजीत यादव कांस्टेबल मनोज कुमार, दुर्गादत्त राय  रविचंद्र वृजेश यादव आदि लोग रहे

Post a Comment

0 Comments